उन्नाव, अप्रैल 9 -- उन्नाव, संवाददाता। जिला अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के 19.98 लाख रुपये गबन के आरोपी का अब तक पता नहीं चल सका है। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है। किसी अप्रिय घटना की आशंका से परेशान परिजनों ने उपमुख्यमंत्री को पत्र देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने और बेटे का अपहरण कर हत्या की आशंका जताई है। जिला अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के खाते से 19 लाख 98 हजार 604 रुपये का गबन किया गया है। गबन का आरोप जिस चतुर्थ श्रेणी कर्मी पर लगा है, वह बीते 18 मार्च से लापता है। विनय की मां फूलेकश ने पुलिस को तहरीर देकर बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने भी विनय पर सरकारी धन के गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 23 दिन से लापता आरोपी का पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा सकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसकी आखिर...