बगहा, अप्रैल 24 -- नरकटियागंज, हिसं। अनुमंडलीय अस्पताल में जांच के दौरान गड़बड़ी मिलने पर सिविल सर्जन डा विजय कुमार ने प्रभारी उपाधीक्षक,स्वास्थ्य प्रबंधक व लेखापाल के अप्रैल माह के वेतन पर रोक लगा दी है। पश्चिम चंपारण जिले के सिविल सर्जन डा कुमार ने यह निर्देश गुरुवार को जारी एक पत्र में दिया है। पत्र में बताया गया है कि विगत 22 अप्रैल को उन्होंने नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में मरीज कतार में नहीं थे। चारों ओर गंदगी फैली थी। दवा वितरण काउंटर पर अनावश्यक भीड़ खड़ी थी। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि दवा कक्ष में सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध नहीं थी जबकि अस्पताल भंडार में सभी दवाएं उपलब्ध हैं। पत्र में लिखा गया है कि ओपीडी में पर्याप्त रोशनी की कमी थी तथा बिजली कनेक्शन में तार अव्यवस्थित थे।...