भदोही, नवम्बर 10 -- भदेाही, संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालानगर में रविवार को आयोजित सीएम जन आरोग्य मेले का निरीक्षण सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक ने किया। इसमें अस्पताल में गंदगी देख सीएमओ ने वॉर्ड बॉय, स्वीपर और फार्मासिस्ट के सात दिन का वेतन रोकने को निर्देशित दिया। सीएचसी लालानगर के निरीक्षण में स्वास्थ्य केन्द्र पर समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित मिले। स्टॉक बुक की जांच करने में केंद्र पर 111 दवायें उपलब्ध मिले। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य केंद्र की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही वार्ड बॉय, स्वीपर और फार्मासिस्ट के सात दिवस के वेतन को रोक दिया गया। सीएमओ द्वारा ट्रॉमा सेन्टर औराई में भी निरीक्षण किया गया। इसमें भर्ती हुई सोनी पुत्री श्री डॉक्टर बनवासी जिनका 22 अक्टूबर को माधोसिंग फाटक के पास ए...