कन्नौज, नवम्बर 12 -- कस्बे के इंदरगढ़ तिराहे के निकट संचालित गीता हास्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर का मंगलवार को सीएमओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ को अस्पताल में अनेको खामियां मिली। जिसपर सीएमओ ने संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए आदेश दिए है। कस्बे में लगभग दो दर्जन से अधिक प्राईवेट नर्सिंग होम संचालित हैं, अधिकतर नर्सिंग होम मानको को ताक पर रखकर चिकित्सा को व्यापार बनाए हुए है। अस्पताल संचालको की लापरवाही से कई बार मरीजों की जान भी चली जाती है। इनमें अधिकांश मामले प्रसव से संबंधित पाए जाते है। हिमनापुर गांव निवासी राजीव राजपूत पुत्र रघुराज की शिकायत पर मंगलवार को सीएमओ डाॅ. स्वदेश गुप्ता ने डाॅ.केपी त्रिपाठी के साथ इंदरगढ़ तिराहे पर संचालित गीता हास्पिटल का निरीक्षण किया। यहां सबसे पहले सीएमओ ने शिकायत संबंधित पत्रावलियों का अवलोकन ...