खगडि़या, जनवरी 28 -- गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल का डीएम नवीन कुमार ने सोमवार की रात्रि में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में व्याप् कुव्यवस्था देख अस्पताल प्रशासन पर बिफर पड़े। रात्रि में औचक निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी कक्ष का जायजा लिए। स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी रजिस्टर एवं उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर ड्यूटी कर रहे चिकित्सक से पूछताछ की। अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर की उपस्थित रहने एवं गायब रहने की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश से लेकर गायब पाए गए। चिकित्सक से जबाब तलब करने का निर्देश दिये। डीएम ने प्रसव कक्ष एवं प्रसूता कक्ष का जायजा लेकर मरीजो से पूछताछ किए। प्रसूता एवं उनके परिजनों से पूछे कि प्रसव में बाहर से भी दवाई खरीद कर लाना पड़ा तो एक परिजन ने सुई खरीद कर लाने की बात ...