पीलीभीत, जुलाई 13 -- पूरनपुर, संवाददाता। महिला अस्पताल में एक युवक ने विषाक्त खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। अफरा-तफरी के बीच स्टाफ और सुरक्षा गार्ड ने पहुंच कर विषाक्त हाथ से छीनकर उसे समझाया। पुलिस ने पहुंच कर युवक से जानकारी जुटाई और उसे साथ ले गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीगंज का युवक ने शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी को महिला अस्पताल में लाया और भर्ती कराया था। बच्चे के जन्म के बाद खुश युवक शनिवार को अस्पताल से बाहरा आया था। वह जब लौटा तो अस्पताल में पत्नी व बच्चा और अन्य लोग मौजूद नहीं थे। हैरान युवक ने हंगामा कर दिया। अचानक उसने बच्चा न मिलने पर विषाक्त का सेवन करने का प्रयास किया। इस बीच मौके पर पहुंचे स्टाफ और अन्य लोगों ने युवक के हाथ से विषाक्त छीन लिया। युवक का कहना था कि उसका बच्चा उसके साथ रहेगा। आरोप है कि ससुराल ...