जौनपुर, मई 31 -- यूपी के जौनपुर के जिला अस्पताल में शुक्रवार रात किन्नरों की किसी बात को लेकर कर्मचारियों से कहासुनी हो गई। जिसके बाद कई किन्नर अस्पताल पहुंचकर कपड़े उतार दिए और फिर डॉक्टरों और स्टॉफ को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे अस्पताल के सायरन बजने लगे लेकिन किन्नर रुकने का नाम नहीं लिया। वहीं, किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में शुक्रवार किन्नरों से अस्पताल के कर्मचारियों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे नाराज किन्नरों ने अपने साथियों को बुला लिया और वहीं हंगामा करना शुरू कर दिए। रात में करीब 10:30 बजे एक दर्जन की संख्या में जुटे किन्नर नग्न होकर अस्पताल परिसर में मौजूद चिकित्सकीय स्टाफ को पीटना शुरू कर दिया। यह देख अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग छुड़ाने में लगे लेकिन किन्नरों के...