देवरिया, सितम्बर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के गरुलपार मोहल्ले में स्थित योगेश्वर सेवा अस्पताल में कर्मचारी से मारपीट करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने छह पर केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। अस्पताल के संचालक एके राय ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि उनके अस्पताल में 8 सितंबर की रात पंकज मद्धेशिया निवासी न्यू कालोनी चकियवां अपने बच्चे को दिखाने लेकर आया। सुई लगवाने के लिए जब कंपाउंडर पास पहुंचा तो कंपाउंडर अनिल यादव से विवाद कर लिया और मारपीट की गई। साथ ही दवा की दुकान में भी तोड़फोड़ की गई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पंकज मद्धेशिया, मोनू, चंदन, अमित, अजय, राजेश मद्धेशिया के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन...