आगरा, अक्टूबर 28 -- जिले में मौसम का बदलाव के कारण प्रतिदिन जिला अस्पताल सहित निजी क्लीनिकों पर मरीजों भीड़ उमड़ रही है। डेंगू, टाइफाइड, वायरल बुखार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सक को दिखाने के लिए 1850 पर्चे बने। चिकित्सकों ने दवाएं लिखकर ऐहितयात बतरने की सलाह दी। मौसम में बदलाव के कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। डेंगू, टाइफाइड, वायरल बुखार के साथ साथ अब लोगों को सर्दी-जुकाम, खांसी, एलर्जी और पेट संबंधी बीमारियां हो रही हैं। तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण लोगों की प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर हो रही है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों पर इसका ज्यादा असर हो रहा है। डॉक्टरों ने लोगों से सावधानी बरतने, खान-पान का ध्यान रखने और बाहरी दूषित भोजन से बचने की सलाह दी है। सोमवार को 306 बड़े व बच्चों में...