पिथौरागढ़, सितम्बर 17 -- पिथौरागढ़। सीमांत में वायरल के बढ़ते प्रकोप से अवकाश के दिन भी सरकारी अस्पताल में रोगियों की भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को जिला अस्पताल में विश्वकर्मा जंयती की छुट्टी के चलते ओपीडी बंद रही, लेकिन अस्पताल में फिर भी बड़ी संख्या में रोगी इलाज को पहुंचे। इमरजेंसी कक्ष में सुबह से शाम तक रोगियों की भीड़ जुटी रही। इमरजेंसी में तैनात एमओ डॉ. प्रशांत अधिकारी ने बताया कि डेढ़ सौ से अधिक रोगियों की उन्होंने जांच की। अधिकतर बुखार, जुकाम व मौसमी बीमारी से पीड़ित मिलें। उन्होंने बदलते मौसम को देखते हुए आमजन से इन दिनों विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। यहां नर्सिंग अधिकारी मनोज सिंह लुंठी, वार्ड सहायक चन्दन सिंह गैड़ा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...