हजारीबाग, जुलाई 18 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। सीपीएम के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक को पत्र लिख कर केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर ही ईलाज करने के आदेश पर आपत्ति जताया है। उन्होने इस आदेश का विरोध करते कहा कि ये फैसला न सिर्फ अव्यावहारिक है बल्कि इस फैसले से गांव के गरीब और विशेष कर आदिम जनजाति के बिरहोर लोग इस अस्पताल में ईलाज करवाने से वंचित हो जाएंगे। वर्तमान समय में बहुत लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है तो वे लोग ईलाज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे। इस अस्पताल में दुर्घटना का कई केस प्रतिदिन ट्राम सेंटर में आता है। ऐसे मरीजों को तत्काल ईलाज की जरूरत होता है। आदमी जब तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएगा तब तक बहुत देर हो जाएगा। इस अस्पताल में हजारीबाग के अलावा कोडरमा ,चतरा, गिरिडीह और बोकारो के लोग भी...