सहरसा, जून 1 -- सहरसा/सिमरी बख्तियारपुर, हिटी। सदर एवं सिमरी अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर आयोजित मॉकड्रिल पूरी तरह विफल रही। मशीन की तकनीकी खराबी के चलते अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई संभव नहीं हो पाई। छह घंटे तक चली मॉकड्रिल के दौरान मशीन एक बार भी चालू नहीं हो सकी, जिससे अस्पताल की आपातकालीन तैयारियों की पोल खुल गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्यभर के अस्पतालों में मॉकड्रिल कराने का निर्देश जारी किया गया था। इसी क्रम में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में सुबह 9 बजे से मॉकड्रिल शुरू की गई थी, जो अपराह्न 3 बजे तक चलनी थी। इस दौरान प्लांट से अस्पताल के विभिन्न वार्डों और यूनिटों में ऑक्सीजन आपूर्ति की कार्यप्रणाली का परीक्षण किया जाना था, लेकिन प्लांट की मशीन महीनों से ...