गुड़गांव, अप्रैल 20 -- गुरुग्राम। मेदांता अस्पताल के वेंटिलेटर पर भर्ती एयर होस्टेस से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार दीपक को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में शनिवार को कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इससे पहले अस्पताल में घटनास्थल की निशानदेही कराई गई। शुक्रवार शाम को दीपक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे मेदांता अस्पताल के आईसीयू में लेकर गए। वहां पर घटनास्थल की निशानदेही करवाई गई। फिर मेडिकल परीक्षण करवाया गया। शनिवार दोपहर बाद दीपक को कोर्ट में पेश किया गया। हालांकि, उस दौरान कोर्ट में आरोपी के परिवार की तरफ से कोई नहीं पहुंचा। 20 मिनट की कार्रवाई के बाद अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजीएम) की अदालत ने दीपक को जेल भेजने के निर्देश जारी किए। दीपक के पिता ने बताया कि वह बीते 15 साल से मेदा...