बलरामपुर, दिसम्बर 27 -- बलरामपुर, संवाददाता। भीषण ठंड लोगों की सेहत लगातार बिगाड़ रही है, जिससे लोग तेजी से बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इस समय अस्पताल में सबसे ज्यादा ठंड के कारण घुटने व कमर दर्द के मरीज आ रहे हैं। इसके अलावा सांस और हृदय रोगियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बच्चे व बुजुर्ग बड़ी संख्या में कोल्ड डायरिया के शिकार हो रहे हैं। ठंड की चपेट में आने वाले मरीजों के कारण जिला अस्पतालों की ओपीडी 700 के पार पहुंच जा रही है। यही स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की भी है। जहां पर ठंड से बीमार होने वाले मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य केन्द्रों से हर दिन भारी संख्या में मरीज जिला अस्पताल रेफर किए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार नीचे गिर रहा है। जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिला प्रशा...