गोंडा, मार्च 17 -- गोण्डा, संवाददाता। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में होली के बाद सोमवार को इलाज कराने के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। पर्चा काउंटर से लेकर ओपीडी तक मरीजों का हुजूम उमड़ा रहा। लाइन में लगे लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी देखी गई। कई जगह तो लाइन को लेकर मरीजों के बीच तकरार भी हुई, जिसे लोगों ने समझा-बुझाकर शांत कराया। अस्पताल की ओपीडी के बाहर बरामदे में भी मरीजों की भीड़ जमा रही। स्थिति यह रही कि बरामदे में मरीजों का चलना भी दुश्वार रहा। वहीं सीएमओ आफिस में दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ी रही। रविवार तक छुट्टी के बाद सोमवार को बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में खूब भीड़ देखी गई। सुबह से ही पर्चा काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। इसके बाद डाक्टरों के ओपीडी के बाहर भी खूब भीड़ देखी गई। पैथोलॉजी जांच के रजिस्ट्र...