फिरोजाबाद, जुलाई 30 -- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबंधित सौ शैय्या अस्पताल में एक बालक की उपचार के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। थाना रामगढ़ के मोहल्ला अजमेरी गेट निवासी आमिर पुत्र फिरोज खान का ढाई माह का पुत्र आहान बीमार था। उसके शरीर पर दाने निकल आए थे। परिजन उसे सोमवार को उपचार के लिए सौ शैय्या अस्पताल बाल रोग विभाग में ले गए। चिकित्सक ने उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। उसकी मंगलवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। बालक ने बुधवार प्रातः दम तोड़ दिया। बालक के मौत की पुष्टि होते ही परिवारजन हैरत में पड़ गए। उसकी मौत से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा काटा। पिता का कहना था कि बेटे की रात को तबियत बिगड़ गई थी। व जिसके कारण उसके बेटे को ...