हापुड़, मई 6 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित सरस्वती अस्पताल के बाहर सड़क पार अस्पताल जा रही महिला को गाड़ी ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद गाड़ी चालक ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला गाजियाबाद के लोनी निवासी 52 वर्षीय सुगरा सोमवार की दोपहर को अपने हर्निया का उपचार कराने के लिए सरस्वती अस्पताल में आई थी। सड़क पार करने के दौरान वो गाड़ी ने टक्कर मार कर दी। जिससे वो सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। गाड़ी चालक ने सुगरा को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सुगरा की मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम...