हाजीपुर, जुलाई 19 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल में स्कैन एंड शेयर कर मरीजों से उगाही करते एक युवक को पकड़ा गया। युवक को पुलिस के हवाले किया गया है। मालूम हो कि सदर अस्पताल में ओपीडी के लिए मैनुअल निबंधन की जगह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (स्कैन एंड शेयर) क्यूआर कोड से मरीज को स्वयं करना है, लेकिन अधिकांश मरीजों को क्यूआर कोड से पंजीकरण में परेशानी होती है। ज्यादातर मरीजों को स्मार्ट फोन नहीं है, इसलिए वैसे मरीज स्वास्थ्य कर्मी के पास जाकर ऑनलाइन पंजीयन करवा रहे हैं, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर एक युवक अपने स्मार्ट फोन से पैसा लेकर मरीजों का ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहा था। जिसका वीडियों वायरल होने पर डीपीएम डॉ. कुमार मनोज ने युवक को पकड़ा। अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. रतन प्रकाश ने युवक को नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्द...