औरंगाबाद, सितम्बर 27 -- औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज कराने को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सदर अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्लकांत निराला ने यह प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें नगर थाना के श्री कृष्ण नगर मुहल्ला निवासी विकास तिवारी को अभियुक्त बनाया है। इसमें कहा है कि 25 सितंबर की शाम विकास तिवारी नाम का व्यक्ति अपने बच्चे के इलाज के लिए सदर अस्पताल में स्थापित बच्चा वार्ड में आए। वार्ड के परचरी ने उन्हें बताया कि पर्ची बनवा कर ले आइए तब तक बच्चे की प्रारंभिक जांच होगी। इसी दौरान विकास तिवारी ने पर्ची बनवाने से इनकार कर दिया। स्टाफ के साथ मारपीट की गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद है। सदर अस्पताल में इलाज करवाने के लिए विभागीय नियमानुसार पंजीयन काउंटर से मरीज के नाम की पर्ची बनवानी...