शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- रोजा। जिला अस्पताल में इलाज में के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जिसकी सूचना रोजा थाने को दी गई। सूचना मिलने पर रोजा पुलिस ने मोर्चरी पहुंची। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पुलिस अपनी कार्रवाई कर वापस चली गई। बता दें कि मोहल्ला सराय काइयां निवासी कृपाराम की उम्र लगभग 75 साल थी। शुक्रवार को मोहम्मदी रोड फ्लाई ओवर के पास मिले थे। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...