बाराबंकी, मई 5 -- जैदपुर। सीएचसी परिसर में काफी सालों से जलभराव की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मुख्य गेट से डॉक्टरों के कमरे तक जाने के लिए कुछ महीनों पहले इंटरलॉकिंग का काम शुरू हुआ था। परिसर में इंटरलॉकिंग लगने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई लोगों ने सोचा कि अब जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा। लेकिन आधी इंटरलॉकिंग लगाने के बाद मजदूरों व ठेकेदार के आपसी विवाद के चलते इंटरलॉकिंग का काम रोक दिया गया था। काम बन्द होने की शिकायत अधिकारियों से की तो दोबारा काम शुरू कराया गया, लेकिन ठेकेदार की मनमानी का हाल यह है कि पिछले पांच दिनों से इंटरलॉकिंग का काम फिर से बन्द है। जिस कारण अस्पताल के मुख्य गेट पर बालू का ढेर व इंटरलॉकिंग की बिखरी ईटे मरीजों के लिए मुसीबत बनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...