बिजनौर, मई 20 -- आसपा के जिला पंचायत सदस्य विवेक सेन से अस्पताल में अभद्रता करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना रविवार की रात धामपुर के कृष्णा हॉस्पिटल की है। शेरकोट निवासी शादाब पुत्र नफीस की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे कृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया। अस्पताल में पहले से मौजूद एक अन्य मरीज के तीमारदार नशे की चिकित्सक के स्टाफ से विवाद कर रहे थे। बताया जा रहा है कि विवेक सेन घायल शादाब के परिजनों के साथ पहुंचे। परंतु वहां अस्पताल में पहले से ही हंगामा चल रहा था, जिसके कारण शादाब व अन्य मरीजों के उपचार होने में बाधा हो रही थी। विवेक सेन ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने दोनों पक्...