शामली, जुलाई 2 -- मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी के जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बराबर वाले बेड पर पुलिस द्वारा सरकारी अस्लहा रखने का दावा किया गया है। इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ है। वायरल फोटो में दो पुलिसकर्मी और एक बेड पर उपचाराधीन युवक है। यह फोटो जिला अस्पताल का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बीते शनिवार को कैराना पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान छेड़छाड़ और अपहरण के मामले में आरोपी को घायल अवस्था में पकड़ा गया था, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दावा है कि अस्पताल में उपचाराधीन आरोपी के बराबर वाले एक बेड पर पुलिस द्वारा स्वचालित दो हथियार तथा एक अन्य बेड पर पिस्टल रखी गई। हालांकि, आरोपी का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...