हजारीबाग, जुलाई 19 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। जिला अग्निशमन विभाग ने शनिवार को आयुष्मान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस मॉक ड्रिल में अस्पताल में आगजनी जैसी आपातकालीन स्थिति में मरीज और कर्मचारियों को सुरक्षित निकालने का अभ्यास कराया गया। अस्पताल के कर्मचारियों को आग से बचाव के उपायों पर जागरूकता लाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी शैलेंद्र किशोर ने डॉक्टर, नर्स, सुरक्षा कर्मियों और आम नागरिकों को आग लगने की स्थिति में धैर्य और समझदारी से काम लेने की सलाह दी। उन्होंने अस्पताल के कर्मियों को आग बुझाने के उपकरणों का उपयोग करने तथा आपातकालीन स्थिति में कार्रवाई के लिए प्रशिक्षण दिया। मौके पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बिजली उपकरणो को समय-समय पर चेक करने की सलाह दी। साथ ही अग्निशमन यंत्र को सभी...