लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- शुक्रवार की शाम बिजली विभाग की लापरवाही और भ्रामक सूचना ने शहरवासियों को भारी परेशानी में डाल दिया। बिजली विभाग के गोला टाउन कंप्लेंट नामक आधिकारिक व्हाट्सऐप ग्रुप में यह संदेश डाल दिया गया कि सीएचसी में आग लग गई है, इसलिए फीडर नम्बर-1 की बिजली काट दी गई है। सूचना मिलते ही लोग घबरा उठे। जिनके मरीज सीएचसी में भर्ती थे, वे भागते हुए अस्पताल पहुंचे। लेकिन वहां पता चला कि सीएचसी में आग लगने जैसी कोई भी घटना हुई ही नहीं थी। अस्पताल की स्थिति पूरी तरह सामान्य थी। इसके बावजूद फीडर-1 की बिजली लंबे समय तक गुल रही, जिससे लोगों में रोष बढ़ गया। ग्रुप में एडमिन मोड लगा होने के कारण 125 सदस्य इस झूठी सूचना का खंडन भी नहीं कर सके और न ही वास्तविक स्थिति बताई जा सकी। शहरवासियों का कहना है कि इस तरह की अफवाह फैलाना और बिना पुष्...