शामली, अगस्त 4 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए भाभी को भर्ती कराकर चाय लेने गई तीमारदार व्यक्ति को भीड़ ने चोर समझकर जमकर मारपीट करते हुए घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीमारदार को भीड़ से छुड़ाकर जान बचाई। घटना के संबंध में चोर की झूठी अफवाह फैलाने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बीते शनिवार की देर शाम गांव दुर्गनपुर खेडा निवासी 45 वर्षीय मोनू ने अपने छोटे भाई की पत्नी को प्रसव पीड़ा के चलते नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया था। रात्रि के समय परिजनों के द्वारा चाय पीने की इच्छा जाहिर करने पर वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर चाय की दुकान ढूंढने के लिए निकला तो ईदरीश बेग विहार कालोनी के लोगों ने उसे चोर समझ लिया, तथा उसे ड्रोन वाला चोर बताते हुए मौके...