वाराणसी, जुलाई 25 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर से जुड़े विवादों की जांच के लिए शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सुनील कुमार बरनवाल सहित तीन वरिष्ठ अधिकारी बनारस पहुंचे। आईएमएस निदेशक, सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएस, ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज सहित अन्य डॉक्टरों का अलग-अलग बयान दर्ज किया। सबसे एक ही सवाल था कि अस्पताल में अव्यवस्था क्यों है? इसका समाधान क्या है? अतिरिक्त सचिव सुनील कुमार बरनवाल, अंडर सेक्रेटरी प्रवीण सक्सेना सहित तीन वरिष्ठ अधिकारी सुबह सेंट्रल ऑफिस पहुंचे। वहां कार्यवाहक कुलपति संजय कुमार, रजिस्ट्रार अरुण कुमार सिंह से मिले। उनसे बीएचयू अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में उपजे विवाद के बारे में जानकारी ली। सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता, डिप्टी एमएस प्...