संतकबीरनगर, फरवरी 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में मरीजों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मरीजों को कभी दवा तो कभी जांच के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इन दिनों अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई है। इस जांच के लिए अब एक सप्ताह की वेटिंग चल रही है। इससे सबसे अधिक तो महिला मरीजों को परेशानी हो रही है। जिला अस्पताल व एमसीएच विंग में एक-एक अल्ट्रासाउंड मशीन लगी हुई है। लेकिन इन मशीनों को संचालित करने के लिए एक ही रेडियोलॉजिस्ट तैनात है। रेडियोलॉजिस्ट के न रहने से मरीजों को जांच कक्ष के बाहर बैठकर इंतजार करना पड़ रहा है। सबसे अधिक समस्या तो तब होती है जब चिकित्सक के अवकाश या फिर कोर्ट में चले जाने के कारण होता है। आए दिनों मरीज यह कहते दिखते हैं कि अब तो बाहर से ही यह जांच करानी...