जमुई, जुलाई 31 -- झाझा । निज संवाददाता जिसका कोई नहीं,उसका तो....। बुधवार को झाझा के रेफरल अस्पताल में कहीं न कहीं उक्त पुरानी उक्ति चरितार्थ होती दिखी। हुआ यूं कि मंगलवार की रात बारिश में भींगती एक अज्ञात वृद्ध महिला इलाज को पुलिस के डायल 112 द्वारा अस्पताल लाई गई थी। तमाम दवा-दारू के बाद भी अस्पताल के पहरुए उसका जीवन तो नहीं बचा सके,किंतु मौत हो जाने पर अस्पताल कर्मी खुद ही उक्त अज्ञात,अंजान महिला का अपना बनते हुए उसके अंतिम संस्कार के खर्च के इंतजाम में जुट जाते दिखे। जानकारीनुसार उक्त खर्च में योगदान स्वास्थ्य कर्मियों से ले ड्यूटीरत चिकित्सक तथा अस्पताल प्रबंधक (एचएम) नवनीत कुमार तक ने किया था। बताया जाता है कि किसी की सूचना पर मंगलवार की रात साढ़े 11 बजे 112 वाहन की पुलिस द्वारा बारिश से भींगती उक्त वृद्धा को अस्पताल पहुंचाया था। एचए...