मोतिहारी, दिसम्बर 8 -- फेनहारा,निज संवाददाता। प्रखंड में करीब साढ़े सात करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य भवन देवकुलियां में दो माह पूर्व उद्घाटित होने के बावजूद ताले बंद हैं । नतीजतन चिकित्सीय सेवा से लोग वंचित हैं। पीएचसी फेनहारा के पुराने जीर्ण शीर्ण भवन में ही चिकित्सा सेवा की औपचारिकताएं पूरी की जाती हैं। उक्त पुराने भवन में ओपीडी कार्य होता है जहां लगभग महज 40 से 50 मरीज ही प्रतिदिन इलाज करा पाते हैं। अस्पताल में तीन सामान्य चिकित्सक डॉ नवीन कुमार, डॉ सुशांत कुमार पांडेय, डॉ अमित कुमार व एक दंत चिकित्सक ही पदस्थापित हैं। एक भी महिला चिकित्सक पदस्थापित नहीं होने के कारण प्रसव सुविधा तक यहां उपलब्ध नहीं है। अस्पताल में कोई जांच मशीन नहीं है। यहां तक कि लैब टेक्नीशियन भी पदस्थापित नहीं हैं।...