पिथौरागढ़, सितम्बर 18 -- पिथौरागढ़ बीडी पांडे जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की तैनाती और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बाद भी रोगियों और तीमारदारों के साथ चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला बीते रोज 17 सितंबर को सामने आया। आठगांव शिलिंग निवासी सुभाष राम ने बताया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब होने से वह अस्पताल में भर्ती है। देर शाम पौने सात बजे के करीब उनकी पत्नी हेमा देवी ने अपना मोबाइल फोन चार्ज में लगाया। इस दौरान पास में ही बैठा एक युवक जिसने मास्क पहना हुआ था। मोबाइल उठाकर फरार हो गया। बताया कि घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। गुरुवार को सुभाष ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस ने चोर को पकड़ने की मांग की है। इधर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार का कहना है कि अस्पताल में लोग इलाज कराने पहुंच रहे हैं, लेकिन चोरों के आ...