रांची, जून 11 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड के गरीब जनता के लिए बनने वाले सरकारी अस्पताल में बाधा उत्पन्न करना मानवीय मूल्यों की हत्या है। उक्त बातें बुधवार को खलारी सीएचसी के निर्माण शुरू होते ही विशेष समुदाय के लोगों द्वारा रुकावट डालने पर विहिप सह बजरंग दल नेता प्रताप यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होंने विज्ञप्ति में आगे कहा है कि बैंक चौक पर बनने वाला 50 बेडों वाला सीएचसी अस्पताल झारखंड में सदर अस्पताल के बाद दूसरा स्थान रखेगा, जहां ब्लड बैंक, अल्ट्रासाउंड, डायलिसिस सहित अनेकों सुविधाएं होंगी एवं सर्जन भी उपलब्ध रहेंगे। जो खलारी के गरीब जनता के लिए एक वरदान ही है जिसे कुछ तथाकथित विशेष सम्प्रदाय के लोग मजहबी रंग देकर इस अस्पताल को बनने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं जिसे खलारी प्रखंड के निवासी तथा सनातनी समाज कभी बर्दास्त न...