लखीमपुरखीरी, मार्च 4 -- जिला अस्पताल प्रशासन पर अस्पताल के ही फिजीशियन डाक्टर के लगाए गए आरोपों का मामला डिप्टी सीएम तक पहुंच गया। डिप्टी सीएम ने पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। जिला अस्पताल के फिजीशियन ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कई आरोप लगाए। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस प्रकरण में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने संज्ञान लेते प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण को तुरंत जांच कराकर रिपोर्ट मांगी है। डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया पर कहा है कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपों के सही मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...