भागलपुर, नवम्बर 23 -- भागलपुर के सिविल सर्जन ने शनिवार की दोपहर रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीलम अनुपस्थित मिलीं, जिस पर सिविल सर्जन ने उनका दो दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। ईशीपुर में तैनात डॉ. नीरज राज बिना अनुमति रेफरल अस्पताल में मौजूद मिले। सिविल सर्जन ने कड़ी नाराजगी जताई और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। डॉ. छोटे लाल भी बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। सिविल सर्जन ने साफ कहा कि कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान दवाइयां उपलब्ध और वितरण व्यवस्था ठीक मिली, लेकिन दवाओं की सूची नहीं होने पर तुरंत सूची तैयार करने का निर्देश दिया। सफाई, गार्ड ड्यूटी से संतोष जताया गया। आउटडोर, इनडोर, रजि...