दुमका, सितम्बर 28 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। उपायुक्त दुमका के निर्देश पर शनिवार को सीएचसी रानेश्वर के सभा प्रशाल में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई। आहूत बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने किया। बैठक में विगत अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में ली गई प्रस्ताव की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पूर्व बैठक की प्रस्ताव पर कार्य नहीं किया गया है। इस पर बीडीओ राजेश कुमार ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। वहीं पूर्व बैठक में ली गई प्रस्ताव पर जल्द कार्य करने की सख्त निर्देश दिया। बैठक में मौजूद प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकारी दिया कि मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रख रखाव योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में सीएचसी एवं पीएचसी के लिए 25 लाख रुपया का आवंटन प्राप्त हुआ है। जबकि एचएससी हेतु 50 लाख रुपया का आवंटन प्राप्त हुआ है। गत...