गिरडीह, जुलाई 31 -- बिरनी, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में बुधवार को प्रबंधन समिति की बैठक की गई जिसमें वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लेखा जोखा पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रुप से बीडीओ फणीश्वर राजवार, प्रमुख रामू बैठा, चिकित्सा प्रभारी डॉ. साकिब जमाल एवं विधायक प्रतिनिधि राजदेव साव उपस्थित रहे। बैठक शुरू हुई और आधे घण्टे में ही बैठक स्थगित करनी पड़ी। बैठक स्थगित करने का मुख्य कारण यह रहा कि लेखापाल बच्चू लाल पासवान वितीय वर्ष में खर्च हुए पैसे का हिसाब नहीं दे सके। जिसके बाद प्रबंधन समिति के सदस्यों ने उन्हें अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया। प्रमुख रामू बैठा ने बताया कि आज की बैठक स्थगित की गई है। अगले सप्ताह बैठक बुलाई जाएगी जिसमें लेखा जोखा पर चर्चा की जाएगी। वहीं विधायक प्रतिनिधि राजदेव साव...