दुमका, जुलाई 24 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। उपायुक्त दुमका के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानेश्वर के सभाभवन में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने किया। बैठक में अस्पताल को आवंटित राशि का मुद्दा छाया रहा। बैठक में मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदिया नन्द मंडल ने जानकारी दिया कि मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रख रखाव योजना के तहत यहां आवंटन प्राप्त हुआ है। योजना के तहत जीर्णोद्धार, लघु मरम्मती के साथ सामग्री भी क्रय लिया जाना है। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानेश्वर का प्रवेश द्वार पर कैटल गार्ड का निर्माण, मुख्य भवन के गेट की मरम्मती, चाहरदीवारी की मरम्मती आदि के साथ बायोमैट्रिक सिस्टम, रेफ्रिजरेटर, कम्प्यूटर सिस्टम, कैंट, कुर्सी टेबल आदि सा...