प्रयागराज, जून 26 -- प्रयागराज, संवाददाता। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद एसआरएन अस्पताल में प्रशासनिक अधिकारियों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में गुरुवार को एसीएम द्वितीय प्रेम नारायण प्रजापति ने अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरबी कमल ने एसीएम को बताया कि अस्पताल में अनुरक्षण कार्य और मेडिकल कचरा प्रबंधन के लिए इलेक्ट्रिकल, मैकनिकल और सिविल इंजीनियरों की जरूरत है। अधीक्षक के अनुसार अस्पताल में हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर के पद चार डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। इसमें डॉ. रश्मि सिंह और डॉ. आयुष मल्होत्रा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। नेफ्रोलॉजी विभाग का विस्तार करते हुए डायलिसिस यूनिट में चार नई मशीनें लगाई जा रही हैं। मरीजों की सुविधा के लिए पैथोलॉजी सेंटर और ब्लड बैंक को शीघ्र ही नवनिर्मित डायगोस्टिक...