बोकारो, दिसम्बर 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि । चास थाना क्षेत्र के नीलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रबंधक से अपराधियों ने दस लाख की रंगदारी मांगी है, रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में चास पुलिस ने शुक्रवार को प्रबंधक अनुराग केजरीवाल के लिखित शिकायत पर रंगदारी का प्राथमिकी दर्ज किया है। मामले में थाना क्षेत्र के शिवपुरी कालोनी निवासी राकेश शर्मा, राजीव शर्मा व आशुतोष शर्मा के अलावा चार अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। प्रबंधक के अनुसार सभी आरोपी थार जीप से सवार होकर हॉस्पिटल के सामने आकर चिल्लाते हुए गाली गलौज कर अस्पताल चलाने के एवज में प्रतिमाह बतौर रंगदारी दस लाख रुपए देने का मांग किया। इस क्रम में मारपीट करते हुए ना देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना का कुछ अंश हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज में क...