बस्ती, सितम्बर 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। फर्जी तरीके से एमबीबीएस डॉक्टर की डिग्री के सहारे निजी अस्पताल का पंजीकरण करा लेने के आरोप में डॉक्टर की तहरीर पर लालगंज पुलिस ने अस्पताल संचालक व सीएमओ कार्यालय के बाबू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पहली बार है जब किसी डॉक्टर की डिग्री के सहारे फर्जी तरीके से प्राइवेट अस्पताल का पंजीकरण करा लेने के मामले में केस दर्ज हुआ है। स्वास्थ्य विभाग में यह फर्जीवाड़ा लंबे समय से चल रहा है। पंजीकरण ऑनलाइन होने के बाद एक डिग्री अब एक ही जगह इस्तेमाल हो सकती है। इसलिए अब मामले पकड़ में आ रहे हैं। गोरखपुर जिले के जंगल नंदलाल सिंह, पोस्ट मानीराम निवासी डॉ. विश्वज्योति पुत्री रामू प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह एमबीबीएस डॉक्टर हैं। उसकी बिना सहमति व जानक...