पलामू, जून 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनि राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) के अस्पताल प्रबंधक सुनीत श्रीवास्तव ने शनिवार को अस्पताल परिसर में एएसआई अरविंद कुमार गुप्ता को सम्मानित किया। 05 जून को पोखराहा खुर्द में निर्माणाधीन फोरलेन के पास सूरज कुमार गंभीर रूप से घायलअवस्था में पड़ा हुआ था। ग्रामीण के बुलावे पर तत्काल सदर थाना के एएसआई अरविंद कुमार गुप्ता पहुंचे और एमआरएमसीएच भर्ती कराया। दो घंटों तक अस्पताल रुककर मरीज का बेहतर इलाज सुनिश्चित किया। होश में आने के बाद वे थाना लौटे। अभी हाल ही में भारत सरकार की योजना के तहत दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को सरकार इनाम देकर सम्मानित करती है। सम्मानित करने की इसी कड़ी में शनिवार को अस्पताल प्रबंधक सुनीत श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय में एएसआई को सम्मानित किया ।

हिंदी ...