लखनऊ, जुलाई 2 -- नगर निगम से उम्मीद न करें, टूटी पुलिया क्रॉसिंग पर राजनीति भारी है झगड़े में अटका है इसका 10.50 करोड़ का बजट 500 से अधिक टूटी पुलिया और क्रॉसिंग पर हादसे की आशंका लखनऊ। प्रमुख संवाददाता बारिश के इस मौसम में अगर आप अपने इलाके या किसी अन्य क्षेत्र में जा रहे हैं तो नगर निगम की पुलिया और क्रॉसिंग संभल कर पार करें। थोड़ी सी लापरवाही आपको अस्पताल पहुंचा सकती है। क्योंकि शहर की 500 से ज्यादा क्रॉसिंग और पुलिया टूटी हैं। इनसे आप हादसे का शिकार हो सकते हैं। नाले में गिर सकते हैं। नगर निगम से आप इन्हें बनाने की उम्मीद बिल्कुल न करें। क्योंकि नगर निगम इन दिनों ऐसे जरूरी कामों को करने की बजाय राजनीति और विवादों में उलझा हुआ है। टूटी पुलिया व क्रॉसिंग की मरम्मत के लिए 10.50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव कार्यकारिणी के गठन में उपजे विवाद के...