मऊ, जनवरी 20 -- रानीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्वास्थ्य विभाग की 108 एम्बुलेंस सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। ताजा मामला रानीपुर ब्लॉक क्षेत्र के फतेहपुर ग्रामसभा के पास का है, जहां अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही एक महिला ने एम्बुलेंस में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। एम्बुलेंस कर्मियों की तत्परता और सूझबूझ के कारण जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। रानीपुर ब्लॉक के भेड़ियाधर ग्रामसभा निवासी सुशील की पत्नी पूजा को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने बिना देरी किए आपातकालीन सेवा 108 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस पायलट शैलेश यादव और ईएमटी चंद्रेश कुमार त्वरित गति से मौके पर पहुंचे और गर्भवती महिला को एम्बुलेंस में लेकर रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हो गए। अस्पत...