मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- :: विश्व डायबिटीज डे पर विशेष :: - एसकेएमसीएच में आने वाली गर्भवतियों की रिपोर्ट से हुआ खुलासा - शहरी क्षेत्र से आने वाली महिलाओं में डायबिटीज का प्रकोप अधिक मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। गर्भावस्था के समय अस्पताल पहुंचने वाली पांच प्रतिशत महिलाएं डायबिटिज की शिकार मिल रही हैं। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल में आने वाली महिलाओं की केस स्टडी से इसका खुलासा हुआ है। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विभा वर्मा ने बताया कि देर से गर्भधारण करने और जेनेटिक कारणों से महिलाओं में डायबिटिज होता है। डॉ. वर्मा ने बताया कि डायबिटिज के समय खान पान गड़बड़ी के कारण यह बीमारी हो रही है। शहरी क्षेत्र की गर्भवतियों में यह मामले अधिक सामने आ रहे हैं। सदर अस्पताल में स्त्री व प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेरणा ...