उत्तरकाशी, नवम्बर 19 -- मोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रवेश द्वार पर निर्माण सामाग्री डंप करने से यहां आने वाले मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने तहसील प्रशासन से जल्द ही सामाग्री हटाने की मांग की है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी के प्रभारी चिकित्सक डा. रितेश रावत ने बताया कि अस्पाताल के मुख्य गेट के आगे अज्ञात व्यक्ति द्वारा कंकरीट,रेता डंप किया गया है। इससे अस्पताल में उपचार को आने वाले मरीजों एवं उनके तिमारदारों को परेशानी हो रही है। कहा कि इसकी शिकायत पुलिस से की गई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...