संतकबीरनगर, अगस्त 18 -- संतकबीरनगर, हिटी। धनघटा क्षेत्र के प्रजापतिपुर गांव की रहने वाली एक महिला की हालत बिगड़ने पर परिजन शनिवार की देर रात जिला अस्पताल ले गए, वहां देखते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजन सदमें में आ गए। परिजन शव का पीएम नहीं कराए जाने की पुलिस से मांग की। कलक्ट्रेट चौकी इंचार्ज अशोक दूबे ने बताया कि धनघटा क्षेत्र के प्रजापतिपुर के रहने वाले हरिकेश सिंह पुत्र अरविंद सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन पत्र में बताया है कि उसकी पत्नी खुशुबू सिंह की 09 अगस्त को गोरखपुर के मोहद्दीपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में डिलेवरी हुई थी। शनिवार की रात करीब एक बजे के आस-पास उसकी पत्नी की तबीयत अचानक खराब हुई। जिसे वे लोग लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, वहां डॉक्टर ने उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। वह सपरिवार पोस्टमार्टम की कार्...