मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहदी हसन चौक के पास बुधवार शाम एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद उगाही का आरोप लगाते हुए चार घंटे तक हंगामा किया गया। इससे वहां पर अफरा तफरी मची रही। इस दौरान परिजन और अस्पताल कर्मी के बीच गाली-गलौज व हाथापाई भी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। वहीं, अस्पताल का कहना है कि मरीज जिंदा है। बकाया भुगतान को लेकर हंगामा किया गया है। इससे पहले प्रारंभिक पूछताछ में मरीज के आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि इमलीचट्टी गुजराती मोहल्ला स्थित घर के सफाई के दौरान सोमवार को 40 वर्षीय महिला किरण देवी गिरकर जख्मी हो गई थी। वह हार्ट की मरीज थी। उसे आननफानन में उक्त निजी अस्पताल में भर्ती कराय...