शामली, सितम्बर 30 -- शामली। गत 19 सितंबर को शहर के बडी माता मंदिर निवासी गर्भवती महिला की माजरा रोड स्थित हाईटेक हॉस्पिटल में हुई मौत के बाद सोमवार को परिजनों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग पर सांठगांठ के चलते कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। उन्होने नोडल अधिकारी डा. अश्वनी पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है। सोमवार को शहर के बडी माता मंदिर रोड निवासी चुन्नी लाल ने एडीएम सत्येन्द्र सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि पत्नी अन्जू गर्भवती थी तथा डिलीवरी का समय आ चुका था। जिसका इलाज हाईटेक हास्पिटल पर चल रहा था। गत 19 सितंबर को पत्नी को लेकर हाईटेक हास्पिटल में गया, जहां चिकित्सकों की लापरवाही से अंजू की मौत हो गई। कहा कि डाक्टर व उसके स्टाफ ने जानबूझकर गलत इन्जेक्शन देकर पत्नी व पेट में पल रहे बच्चे को मारने का अपराध किया है। जिसकी ...