आगरा, नवम्बर 14 -- पटियाली स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सा अधिकारी के साथ संविदा पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि स्वास्थ्यकर्मी ने गाली-गलौज के साथ ही मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी है। इस मामले में चिकित्सा अधिकारी ने थाना में तहरीर दी है। जबकि अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी लिखित शिकायत कर अभद्रता करने वाले स्वास्थ्यकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पटियाली थाना में दिए शिकायती पत्र में सीएचसी पर तैनात चिकित्सा अधिकारी डा. हेमंत कुमार ने बताया है कि गत 12 नवम्बर को वह स्वास्थ्य केंद्र पर कक्ष संख्या नौ में आलोक कुमार के साथ बैठे हुए थे। तभी स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात संविदा कर्मचारी उनके ओपीडी कक्ष में पहुंचा और गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्होंने जब गाली-गलौज का विरोध क...