मोतिहारी, दिसम्बर 14 -- मोतिहारी,नगर संवाददाता। लावारिस कुत्तों से लोगों को राहत मिलने वाली है । सरकार ने अस्पताल परिसर और उसके आस पास रह रहे लावारिस कुत्तों को पकड़ने और एंटी रेबीज का इंजेक्शन देकर शहर से बाहर छोड़ने का निर्देश जारी कर दिया है। लावारिस कुत्तों को नगर निगम पकड़ेगा और एंटी रेबीज की सुई सरकारी अस्पताल के स्टॉफ लगाएंगे। इसके बाद पकड़े गए व टीका लगे लावारिस कुत्ता को नगर निगम विभिन्न क्षेत्र में छोड़ेगी। इसके लिए सरकार ने दस दिन का समय दिया है। यह काम नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को आपसी ताल मेल से करना है । यह निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेशक ने सिविल सर्जन को दिया है। साथ ही इसकी रिपोर्ट भी सरकारी पोर्टल पर देना है कि कितने लावारिस कुत्ते शहर से निकाले गए और कितने को टीका पड़ा। विभागीय सूत्रों के अनुसार यह ...